अच्छी खबर :: विमानन क्षेत्र में अगले 10 सालों में 26 लाख नौकरियां मिलेंगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

अच्छी खबर :: विमानन  क्षेत्र में अगले  10 सालों में 26 लाख नौकरियां मिलेंगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




देश के विमानन क्षेत्र में अगले 10 साल में करीब दो लाख 35 हजार सीधी नौकरी मिलेगी। वहीं परोक्ष रोजगार के अवसरों को मिलाकर इस क्षेत्र के कारण कुल 26 लाख रोजगार का सृजन होगा। यह बात विमानन बाजार अध्ययन एवं सलाह क्षेत्र की कंपनी सेंटर फॉर एविएशन की एक रिपोर्ट में कही गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विमानन क्षेत्र में इस समय 1,97,309 लोगों को सीधे रोजगार मिला है। वर्ष 2027 तक इस क्षेत्र में सीधी नौकरियों की संख्या 118.96 फीसदी से बढ़कर 4,32,021 पर पहुंचने का अनुमान है। विमान सेवा कंपनियों में पायलट, केबिन क्रू, इंजीनियरों, प्रशासनिक तथा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों समेत कुल 68 हजार 303 कर्मचारी इस समय काम कर रहे हैं।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -

Post a Comment

Previous Post Next Post