प्रदेश में रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम , अब चीनी मिलों में चलेगा एक साल का प्रशिक्षु कार्यक्रम , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में रोजगार  सृजन की दिशा में अहम कदम , अब चीनी मिलों में चलेगा एक साल का प्रशिक्षु कार्यक्रम , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


प्रदेश में रोजगार सृजन की दिशा में गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग द्वारा मैनेजमेंट, स्थापना (एचआर) गन्ना शोध व विकास प्रोग्राम, लेखा, विधि, शर्करा तकनीकी, शर्करा अभियंत्रण, आसवानी तकनीक (अल्कोहल तकनीक) ब्वायलर अभियंत्रण और विद्युत अभियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रशिक्षु चयन के लिए गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन वर्ष में दो बार 15 फरवरी और 16 अगस्त तक किए जा सकेंगे। इससे चीनी उद्योग को योग्य व अनुभवी कार्मिक मिल सकेंगे और नए लघु उद्योग व स्टार्टअप योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक की स्नातक डिग्री रखने वाले विद्यार्थी के लिए इंटर्नशिप कराने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -

Post a Comment

Previous Post Next Post