एक दिसंबर से शुरू होगी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया , अप्रैल में होगी परीक्षा

एक दिसंबर से शुरू होगी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया , अप्रैल में होगी परीक्षा 





देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की घंटी बज गई है। आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन का कार्यक्रम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने जारी किया है। परीक्षा अगले वर्ष 8 अप्रैल को होगी। आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी।इस परीक्षा को सीबीएसई ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के लिए कराएगा। ऑफलाइन जेईई मेन का आयोजन आठ अप्रैल 2018 को होगा। वहीं ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल 2018 को होगा। दीक्षालय इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. अंबरीश अग्रवाल के अनुसार, एक जनवरी 2018 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन फीस जमा करने की प्रक्रिया दो जनवरी 2018 तक होगी। ऑनलाइन आवेदन के साथ आधार नंबर अनिवार्य है। वहीं छात्रों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन पेमेंट के दौरान एक प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा।

बलूनी क्लासेज के एकेडमिक हेड डॉ. ललितेश यादव के अनुसार, एक अक्तूबर 1993 या उसके बाद जन्म लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग छात्रों को उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन में आवेदन 2016 और 2017 में बारहवीं परीक्षा पास करने वाले छात्र कर सकेंगे। इसके साथ ही जो छात्र 2018 में 12वीं की परीक्षा देंगे, वह भी जेईई-मेन 2018 के लिए आवेदन के पात्र होंगे। दिसंबर में प्रक्रिया शुरू होगी।



नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -

Post a Comment

Previous Post Next Post