How to learn Remington Gail !



● रेमिंगटन गेल ●

क्या है 'Remington Gail' with Mangal Font ? आईये जानते हैं -



*  यह एक key source है, जिसको सेलेक्ट करने के उपरान्त Font 'मंगल' रहता है, किन्तु टाइपिंग keys का layout हूबहू कृतिदेव जैसा होता है।

* चूंकि यह भी यूनिकोड सिस्टम है, अतः इसमें संयुक्त अक्षरों को लिखने के लिए कृतिदेव जैसी codings सामान्यतः नहीं होती हैं।

* Number keys के shortcuts को छोड़ कर सारा keyboard layout कृतिदेव जैसा ही रहेगा।

जैसे - कृतिदेव में 'शिफ्ट + 5' से 'Colon(:) ' बनता है, किन्तु  रेमिंगटन गेल में 'शिफ्ट + 5' से 'Dash (-)' बनेगा। 

ऐसे ही कुछ keys change है, अन्यथा पूरा keyboard कृतिदेव जैसा ही है, जैसा कि ऊपर image में स्पष्ट किया गया है।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिस किसी अभ्यर्थी को कृतिदेव फॉन्ट में टाइप करना आता है वो  रेमिंगटन गेल में 100 % क्वालीफाई कर जायेगा।

मंगल इनस्क्रिप्ट वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती बोर्ड का यह कदम अत्यंत निराशाजनक है।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -


Post a Comment

Previous Post Next Post