अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ठप्प पड़ी भर्तियों को शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन , इसी सप्ताह तक भर्तियां शुरू न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ठप्प पड़ी भर्तियों को शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन , इसी सप्ताह तक भर्तियां शुरू न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी 






अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। 

बेरोजगारों का कहना है कि आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी, सहायक लेखाकार, गन्ना पर्यवेक्षक, एकाउंटेंट आदि के तकरीबन 11 हजार पदों पर भर्ती शुरू की थी जिस पर सरकार ने 29 मार्च 2017 को रोक लगा दी थी। 
अधीनस्थ भर्ती मोर्चा के अध्यक्ष काशिफ सिद्दीकी ने चेतावनी दी कि इसी सप्ताह भर्ती फिर से शुरू नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा। महामंत्री सूरज शर्मा ने कहा कि भाजपा ने 90 दिनों में रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन नया विज्ञापन जारी करना तो दूर पुरानी भर्ती भी रोक दी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -


Previous Post Next Post