इलाहबाद हाई कोर्ट की ग्रुप सी व डी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को फोन करके परीक्षा में पास कराने का झांसा देने वालो पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया , एसटीएफ व क्राइम ब्रांच को लगाया गया मामले की जाँच में

इलाहबाद हाई कोर्ट की ग्रुप सी व डी की परीक्षा में  अभ्यर्थियों को फोन करके परीक्षा में पास  कराने का झांसा देने वालो पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया , एसटीएफ व क्राइम ब्रांच को लगाया गया मामले की जाँच में  



हाईकोर्ट की ग्रुप डी व सी की परीक्षा पास कराने का झांसा देने वालों पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच में एसटीएफ व क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार बजट सुधीर कुमार ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले हाईकोर्ट की विभिन्न ग्रुप की भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी। कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट प्रशासन से शिकायत की कि उन्हें कॉल करके परीक्षा पास कराने का झांसा दिया जा रहा है। कॉल करने वाले पैसे मांग रहे हैं और बैंक खाता नंबर भी मैसेज किए हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से किसी को कॉल नहीं किया गया है। कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज कर शातिरों का पता लगा रही है।

हिन्दुस्तान ने 16 दिसम्बर 2017 के अंक में इस फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए प्रतिभागियों को सतर्क किया था। बिहार से कुछ लोग कॉल करके हाईकोर्ट परीक्षा पास कराने के लिए 50 हजार रुपये मांग रहे हैं। शातिरों को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी है। पुलिस से शिकायत भी की गई थी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -


Previous Post Next Post