यूपी पुलिस में नए जवानों में तलाशे जाएंगे पुलिस धावक , पीएसी की 29 बटालियनों में होगा टैलेंट हंट, टॉप 10 खिलाड़ियों का होगा वरिष्ठों के साथ प्रशिक्षण , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी पुलिस में नए जवानों में तलाशे जाएंगे पुलिस धावक , पीएसी की 29 बटालियनों में होगा टैलेंट हंट, टॉप 10 खिलाड़ियों का होगा वरिष्ठों के साथ प्रशिक्षण , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





यूपी पुलिस में युवा धावक व खिलाड़ियों की खोज के लिए पहली बार टैलेंट हंट की पहल की गई है। इसके तहत पीएसी की 29 बटालियनों में प्रशिक्षण ले रहे पुलिस के 7600 आरक्षियों को पहले चरण में मौका दिया जायेगा। टॉप 10 धावकों को यूपी पुलिस के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ कैंप व ट्रेनिंग की सुविधा भी दिलाई जाएगी।

आइजी पीएसी मध्य जोन ए.सतीश गणोश ने बताया कि पुलिस में नई भर्ती के आरक्षियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना बनाई गई है। वर्तमान में पीएसी की 29 बटालियनों में 7600 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग चल रही हैं। इनमें करीब 500 महिला आरक्षी भी हैं। आगामी शनिवार व रविवार को उनकी 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व पांच हजार मीटर की दौड़ कराई जाएगी।

आइजी के अनुसार दौड़ स्वेच्छा से होगी। दौड़ में अलग-अलग वर्ग में जीतने वाले प्रतिभागियों की टाइमिंग के अनुरूप हर वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ी चुने जाएंगे, जिन्हें लखनऊ में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा और उनमें चयनित श्रेष्ठ खिलाड़ियों को यूपी पुलिस के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण दिलाने व आगे बढ़ने का मौका उपलब्ध कराया जायेगा। ऐसे ही अगले सप्ताह अन्य खेलों की प्रतियोगिता कराकर युवा खिलाड़ी चयनित किये जाएंगे। बटालियन स्तर पर प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। योजना की सफलता के आधार पर इसे अन्य पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में भी लागू कराया जाएगा।

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड


Previous Post Next Post