1800 सहायक शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा , फैसले से 500 अतिथि शिक्षकों में निराशा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

1800 सहायक शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा , फैसले से 500 अतिथि शिक्षकों में निराशा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सरकार के प्राइमरी और निगम के अधीन चलने वाले स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति दी है। इन्हें फिलहाल छह माह के लिए तदर्थ शिक्षक के तौर टीजीटी पद पर प्रोन्नत किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने हमें नए साल का तोहफा दिया है।.

शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार प्राइमरी स्कूलों के करीब 1800 सहायक शिक्षकों को टीजीटी पद पर तदर्थ तौर पर नियुक्त किया गया है। दिल्ली सरकार के अंतर्गत चलने वाले प्राइमरी सेक्शन से तकरीबन 549 शिक्षकों को प्रोन्नत किया गया। इनमें 525 प्राइमरी सहायक शिक्षकों में से 176 पुरुष शिक्षक और 349 महिला शिक्षिकाओं का नाम शामिल है। साथ ही नर्सरी में कार्यरत तीन सहायक शिक्षकों और 11 लैब शिक्षकों को प्रमोशन दिया जाएगा।तीनों निगम से 1275 शिक्षकों को प्रमोशन दिया गया है। प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों को अपना दस्तावेज सत्यापित कराना होगा। सत्यापन की तारीख 15 जनवरी से 20 जनवरी रखी गई है। वहीं निगम के शिक्षकों की दस्तावेज सत्यापन 7 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक होगा। .

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -


Previous Post Next Post