प्रदेश के सरकारी खेल छात्रावासों में भर्ती प्रक्रिया 12 फरवरी से , खिलाड़ियों का चयन व ट्रायल प्रक्रिया इस प्रकार से , क्लिक करे और पढ़े

प्रदेश के सरकारी खेल छात्रावासों में भर्ती प्रक्रिया 12 फरवरी से , खिलाड़ियों का चयन व ट्रायल प्रक्रिया इस प्रकार से , क्लिक करे और पढ़े 



राज्य सरकार के खेल विभाग के विभिन्न खेलों के छात्रावासों में भर्ती की प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरु हो रही है। इसमें तैराकी और जिमनास्टिक में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को भर्ती किया जाएगा। राज्य स्तर पर चुने गए खिलाड़ियों को करीब एक माह का सेंट्रल कोचिंग कैम्प लगाया जाएगा।.
तीन स्तरों पर होने वाले इस चयन ट्रायल में चुने गए खिलाड़ियों का केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में खिलाड़ियों की मेरिट बनाई जाएगी। जिन छात्रावासों में जितनी रिक्तियां होंगी उन्हें इसी मेरिट के हिसाब से भर्ती किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए जिला क्रीड़ा कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है। .
तैराकी और जिमनास्टिक में बालक व बालिकाओं की भर्ती होगी। इसमें वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जिनकी आयु 1 अप्रैल 2019 को 12 वर्ष से कम हो। इसके अलावा 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में फुटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, जूडो के खेलों में बालकों तथा हॉकी, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, हैण्डबाल, तीरदांजी खेलों में बालक और बालिकाओं की भर्ती होगी।.

सबसे पहले जिला स्तर पर ट्रायल होंगे। इसमें चुने गए खिलाड़ी मण्डलीय ट्रायल में हिस्सा लेंगे। मण्डल स्तर पर चुने गए खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ट्रायल में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। राज्य स्तर पर चुने गए खिलाड़ियों को करीब एक माह का सेंट्रल कोचिंग कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में ही हॉस्टल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिला स्तरीय ट्रायल हर जिले के सरकारी स्टेडियम में होंगी। मण्डलीय ट्रायल मण्डल मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय ट्रायल अलग-अलग स्थलों पर होंगे। तैराकी, जिमनास्टिक बालक व बालिकाओं, कुश्ती और हॉकी बालक के जिला स्तरीय ट्रायल 12 फरवरी को और मण्डलीय ट्राय 20 फरवरी को। कुश्ती बालिका और हॉकी बालिका के जिला स्तरीय ट्रायल 13 फरवरी को और मण्डलीय ट्राय 21 फरवरी को। वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस बालकों के जिला स्तरीय ट्रायल 14 फरवरी को और मण्डलीय ट्रायल 22 फरवरी को। वॉलीबाल, टेबल टेनिस और बैडमिंटन बालिकाओं के जिला स्तरीय ट्रायल 15 फरवरी को और मण्डलीय ट्रायल 23 फरवरी को। क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी बालकों के जिला स्तरीय ट्रायल 16 फरवरी और मण्डलीय ट्रायल 25 फरवरी को होंगे। कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स और हैण्डबाल बालिकाओं का जिला स्तरीय ट्रायल 17 फरवरी को और मण्डलीय ट्रायल 24 फरवरी को होंगे। एथलेटिक्स, जूडो, बॉक्सिंग, जूडो और हैण्डबाल बालकों का जिला स्तरीय ट्रायल 18 फरवरी और मण्डलीय ट्रायल 26 फरवरी को होगा। .


नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -
Previous Post Next Post