सहायक प्रोफेसर परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी , 15 दिसंबर को हुई थी परीक्षा , 28 तक मांगी आपत्ति , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
शनिवार को हुई आयोग की बैठक में 15 दिसंबर को हुई 23 विषयों की उत्तरकुंजी जारी करने का निर्णय लिया गया और यह भी तय हुआ कि जल्द ही पांच जनवरी को हुई छह विषयों की लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी भी जारी कर दी जाएगी। आयोग ने जिन 23 विषयों की उत्तरकुंजी जारी की है, उन्हें वेबसाइट ‘www.uphesc.org’ एवं पोर्टल ‘www.uphesconline.org’ पर अपलोड किया जा रहा है। अभ्यर्थी 28 जनवरी तक आयोग के ई-मेल ‘secretary@uphesc.org’ के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
अंग्रेजी, संस्कृत, चित्रकला, कृषि सांख्यिकी, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान, कृषि रसायन, कृषि अभियंत्रण, कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र, संगीत गायन, पादप रोग, कृषि वनस्पति, कृषि शस्य विज्ञान, कीट विज्ञान, उद्यानिकी, दर्शनशास्त्र, प्राणि विज्ञान, सैन्य विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राचीन इतिहास एवं राजनीतिशास्त्र।
आयोग ने 15 दिसंबर को विज्ञापन संख्या 46 के तहत एक विषय वाणिज्य की भी लिखित परीक्षा आयोजित की थी लेकिन शनिवार को इस विषय की उत्तरकुंजी जारी नहीं की गई। बैठक में तय हुआ कि इस विषय की उत्तरकुंजी भी जल्द ही जारी की जाएगी।
नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -