इस साल से नहीं शुरू होगा चार वर्षीय बीएड कोर्स , जुलाई 2020 से लागू होगा कोर्स , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

इस साल से नहीं शुरू होगा चार वर्षीय बीएड कोर्स , जुलाई 2020 से लागू होगा कोर्स , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


स्कूली शिक्षा के लिए समर्पित एवं योग्य शिक्षकों की खेप तैयार करने के लिए 12वीं के बाद प्रस्तावित चार वर्षीय शिक्षक शिक्षण पाठ्यक्रम (इंटीग्रेटेड बीएड) इस साल से शुरू नहीं हो पाएगा। उच्च शिक्षण संस्थाओं द्वारा इस पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे की कमी के चलते इस बहुप्रतीक्षित पाठ्यक्रम को एक साल के लिए टाला जा रहा है। अब इसे जुलाई 2020 से लागू किया जाएगा। .

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए मौजूदा उच्च शिक्षा संस्थानों के पास अतिरिक्त कक्ष, प्रयोगशाला जैसे नई बुनियादी ढांचे का निर्माण करना होगा। इन आधारभूत संरचना को तैयार करने के बाद वे पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति के लिए आवेदन करेंगे। यह काम पूरा होते-होते जून या जुलाई का महीना भी बीत सकता है। ऐसे में मंत्रालय ने इस पाठ्यक्रम को इस साल की जगह अगले साल से शुरू करने का फैसला किया है, ताकि पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले साल फरवरी में आम बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि सरकार देश में शिक्षकों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम शुरू करेगी। .

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -
Previous Post Next Post