यूपी पुलिस खबर :: तीन वर्ष से एक जिले में तैनात पुलिसकर्मी हटेंगे , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी पुलिस खबर :: तीन वर्ष से एक जिले में तैनात पुलिसकर्मी हटेंगे , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने अधिकारियों और जवानों की तैनाती के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसके लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। उसी के अनुसार तैनाती की जानी है।.

आईजी कानून-व्यवस्था की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी पुलिस कर्मी को गृह जिले में तैनाती नहीं दी जाएगी। वहीं जिन भी पुलिसकर्मी एक जिले में पिछले चार वर्षों में तीन वर्ष पूरे कर लिए हों, उन्हें भी तुरंत हटाया जाए। हालांकि इसमें अगले छह माह में रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को रियायत दी गई है। उन्हें उनकी तैनाती पर तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी नहीं हटाया जाएगा। .

निर्देशों के अनुसार 31 मई 2019 तक जिन पुलिसकर्मियों को तीन वर्ष एक ही जिले में हो चुके होंगे, उन्हें हटाया जाएगा। सभी संबंधित अफसरों को इस संबंध में निर्देश भेजकर जल्द से जल्द इन प्रक्रियाओं को पूरा करने को कहा गया है।.

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -
Previous Post Next Post