चार विषयो में फेल पॉलिटेक्निक छात्र भी होंगे पास , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे छात्र यदि 9 में से 4 विषय में भी फेल हो जाएंगे तो उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाएगा सुनने में भलाई यह अटपटा लगे लेकिन यह सच है फेल हुए चार विषयों में छात्रों को बैक पेपर देना होगा और फिर 4 में से कम से कम एक में पास होना होगा हालांकि अंतिम वर्ष में छात्रों को सभी विषय में पास होने पर डिप्लोमा दिया जाएगा प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा डिप्लोमा के छात्रों को राहत देने के लिए तीन के बजाय 4 विषय में फेल को भी बैक पेपर की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है
नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -