UPPSC द्वारा कराई गयी एलोपैथिक डॉक्टरों की भर्ती में चयन के एक साल बाद हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ़ , मेरिट वालो ने ज्वाइन नहीं किया तो वेटिंग वाले अभ्यर्थियों का आया नंबर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC द्वारा कराई गयी एलोपैथिक डॉक्टरों की भर्ती में चयन के एक साल बाद हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ़ , मेरिट वालो ने ज्वाइन नहीं किया तो वेटिंग वाले अभ्यर्थियों का आया नंबर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 

 एलोपैथिक चिकित्साधिकारी ग्रेड-1 के 70 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शासन को भेज दी है। हालांकि इस परीक्षा का परिणाम साल भर पहले ही घोषित किया जा चुका है लेकिन मेरिट में शामिल किसी भी चयनित अभ्यर्थी ने ज्वाइन नहीं किया और यूपीपीएससी को वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति भेजनी पड़ी।
एलोपैथिक चिकित्साधिकारी ग्रेड-1 के 97 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू हुए थे। आयोग ने 12 सितंबर 2017 को चयन परिणाम घोषित कर दिया था। इसमें 70 पद अनारक्षित श्रेणी, 25 पद ओबीसी और एक-एक पद एससी एवं एसटी वर्ग के लिए आरक्षित थे। आयोग ने परिणाम घोषित करने के बाद अभिलेखों के सत्यापन के लिए साल भर तक मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों का इंतजार किया लेकिन कोई भी चयनित अभ्यर्थी अभिलेखों का सत्यापन कराने नहीं आया।
आयोग ने अब वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को मेरिट में शामिल करते हुए अनारक्षित श्रेणी के 70 पदों पर नियुक्ति की संस्तुति की है। इसमें पहले स्थान पर उत्कर्ष त्रिपाठी, दूसरे स्थान पर प्रदीप कुमार वर्मा और तीसरे स्थान पर कनीज फातिमा का नाम है। हालांकि वेटिंग लिस्ट से 70 चयनित अभ्यर्थियों की सूची में भी कई का चयन औपबंधिक है। ऐसे अभ्यर्थी ज्वाइन करेंगे या नहीं, इस पर संशय की स्थिति है, क्योंकि इन्होंने अब तक अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराया है।

खाली रह गए आरक्षित पद, होगा पुनर्विज्ञापन
- आयोग ने एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के अनारक्षित श्रेणी के रिक्त पदों के मुकाबले चयनित अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण आरक्षित श्रेणी के कई अभ्यर्थियों को भी अनारक्षित श्रेणी में चयनित कर लिया गया है। ऐसे में ओबीसी के 25 और एससी एवं एसटी पद के लिए आरक्षित एक-एक पद रिक्त रह गए। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की ओर से पुनर्विज्ञापन जारी किया जाएगा।
नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -

Previous Post Next Post