10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती ::: ट्विटर से सीएम को व्यथा बता रहे अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती ::: ट्विटर से सीएम को व्यथा बता रहे अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





मुख्यमंत्री जी हमारे साथ करें न्याय-हमारा रिजल्ट रोककर किया जा रहा है अन्याय।’ ‘जब युवा रहेंगे बेरोजगार-तो कैसे उत्तम प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश।’ ‘एलटी ग्रेड 2018 के लाखों अभ्यर्थी साजिश का शिकार हैं। सबको आपसे न्याय की आस है..।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट पर इन दिनों कुछ ऐसे ही भावनात्मक संदेश भेजे जा रहे हैं। संदेश भेजने वाले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी हैं। रिजल्ट के लिए मंत्री व अधिकारियों का चक्कर काटकर निराश हो चुके अभ्यर्थी ट्वीटर के जरिए मुख्यमंत्री तक अपनी व्यथा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की नजर कभी न कभी उनके संदेश पर पड़ेगी और वह पूरे मामले पर निष्पक्षता से प्रभावी कदम उठाएंगे।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले में फंसी है। प्रदेश के 37 जिलों में 29 जुलाई 2018 को 15 विषयों की परीक्षा कराई गई थी। इसी दिन हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया। इसकी जांच वाराणसी एसटीएफ कर रही है। एक साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद एसटीएफ की जांच रिपोर्ट नहीं आयी। इससे परीक्षा का रिजल्ट रुका है। अभ्यर्थी प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, उप्र लोकसेवा आयोग अध्यक्ष व वाराणसी एसएसपी से कई बार मिल चुके हैं।

हर जगह से उन्हें जल्द रिजल्ट जारी करने का आश्वासन मिला, लेकिन उसके अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई। हताश अभ्यर्थी मुख्यमंत्री को संदेश भेजकर पेपर लीक मामले की जांच जल्द पूरी कराने व परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं। सीएम के अकाउंट पर प्रतिदिन 40 से 50 अभ्यर्थियों को संदेश भेजने का लक्ष्य रखा गया है। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान बताते हैं कि प्रतिदिन अलग-अलग अभ्यर्थी सीएम को संदेश भेजेंगे। इसके पीछे मकसद है कि नए नाम व अकाउंट से संदेश मिलने पर मुख्यमंत्री को पता चलेगा कि सुस्त जांच प्रक्रिया से कितने युवाओं का भविष्य अंधकारमय है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post