यूपीपीएससी करेगा कई विभागों की सीधी भर्ती , 24 अक्टूबर तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन , आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन आज आएगा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

यूपीपीएससी करेगा  कई विभागों की सीधी भर्ती , 24 अक्टूबर तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन , आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन आज आएगा  , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अलग-अलग विभागों में ऑनलाइन भर्ती निकाली है। रेशम विकास विभाग, पालिका (केंद्रीयित) अभियंत्रण सेवा, आयुष आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथिक विभाग में अलग-अलग पदों की भर्ती निकली है। ऑनलाइन विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर 24 सितंबर से प्रसारित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन तथा ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है। जबकि ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तय की गई है।

आयोग ने रेशम विकास विभाग में सहायक निदेशक रेशम उत्पादन, पालिका (केंद्रीयित) अभियंत्रण सेवा में सहायक अभियंता (सिविल) की भर्ती निकाली है। इसके अलावा आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग में प्रवक्ता शल्य तंत्र, आयुष (यूनानी) विभाग में प्रधानाचार्य, रीडर, चिकित्साधिकारी, प्रवक्ता अमराजे जिल्द व तजीनियत, रीडर इल्मुल अतफाल, प्रवक्ता इल्मुल अतफाल, प्रवक्ता अरबी, रीडर जराहत, प्रोफेसर इल्मुल सैदला, प्रोफेसर इल्मुल अतफाल, प्रवक्ता मुनाफे उल अजा, प्रवक्ता मुनाफ उल अजा, आयुष (होम्योपैथिक) में प्रोफेसर फिजियोलॉजी पद की भर्ती निकली है। उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क भी वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार जमा करना होगा।

31 अक्टूबर के बाद नहीं लेंगे आवेदन : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने विभागीय परीक्षाएं 2019 के लिए आवेदन मांगा है। हर विभाग से 31 अक्टूबर तक कर्मचारियों का आवेदन भेजने को कहा गया है। इसके बाद आने वाले आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रश्नगत परीक्षा में शामिल होने वाले कर्मचारी आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट 4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र संबंधित विभाग के सक्षम प्राधिकारी से अग्रसारित कराकर निर्धारित तारीख तक स्पीड पोस्ट या आयोग आकर जमा करना होगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अर¨वद मिश्र ने बताया कि परीक्षा को लेकर संबंधित विभागों को सूचित किया जा चुका है।



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post