UPPSC :: सीबीआइ ने खंगाले पीसीएस और एपीएस भर्ती के दस्तावेज ,यूपीपीएससी में अधिकारियों व कर्मचारियों से दिनभर चली पूछताछ , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC :: सीबीआइ ने खंगाले पीसीएस और एपीएस भर्ती के दस्तावेज ,यूपीपीएससी में अधिकारियों व कर्मचारियों से दिनभर चली पूछताछ , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में सीबीआइ की पड़ताल सोमवार को भी जारी रही। सीबीआइ की छह सदस्यीय टीम दिनभर आयोग में डटी रही। टीम ने पीसीएस 2011, 2015 तथा एपीएस 2010 की भर्ती परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल की। फाइलें पलटीं, जांची गई कापियों को निकलवाकर देखा। साथ ही दोनों परीक्षाओं को कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से घंटों पूछताछ किया। देर शाम टीम लौटी तो दोनों परीक्षाओं के तमाम दस्तावेज साथ लेकर गई।
आयोग में सीबीआइ की टीम सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग पहुंच गई। टीम के सदस्य सीधे प्रशासनिक भवन में पहुंचे। टीम ने मॉडरेशन व स्केलिंग के नाम पर नंबरों में हुए हेर-फेर को गंभीरता से देखा। जांच के दौरान सीबीआइ को कुछ गड़बड़ियां भी मिलीं। इसके बाद दोनों परीक्षाओं को कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से नंबरों को घटाने, बढ़ाने से जुड़े प्रश्न पूछ गए। इससे जवाब देने वाले थोड़ा दबाव में रहे। सीबीआइ की पूछताछ देर शाम तक चलती रही। जवाब व मिले दस्तावेजों के आधार पर सीबीआइ टीम के सदस्य अपनी रिपोर्ट भी तैयार करते रहे।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post