अच्छी खबर ::: ग्लेनमार्क ने बनाई कोरोना की दवा, कीमत 103 रुपये , मंजूरी के बाद फैबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में उतारी , हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कंपनी कर रही है दवा का उत्पादन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

अच्छी खबर ::: ग्लेनमार्क ने बनाई कोरोना की दवा, कीमत 103 रुपये , मंजूरी के बाद फैबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में उतारी , हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कंपनी कर रही है दवा का उत्पादन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिरविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआइ) से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई है। कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिरविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है। यह दवा लगभग 103 रुपये प्रति टैबलेट की दर से बाजार में उपलब्ध होगी। 34 टैबलेट की स्टिप 3,500 रुपये की है। ग्लेनमार्क के चेयरमैन एवं एमडी ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, मंजूरी ऐसे समय मिली है, जब भारत में कोरोना के मामले अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है। दवा का उत्पादन कंपनी द्वारा हिमाचल प्रदेश के बद्दी में किया जा रहा है।



Previous Post Next Post