कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बिगड़ा डीएलएड सत्र ,डीएलएड 2018 व 2019 बैच के प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन , शासन से स्वीकृति मिलते ही जल्द देंगे जानकारी : सचिव , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बिगड़ा डीएलएड सत्र ,डीएलएड 2018 व 2019 बैच के प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन , शासन से स्वीकृति मिलते ही जल्द देंगे जानकारी : सचिव , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




कोरोना संक्रमण के कारण डीएलएड 2018 व 2019 बैच की परीक्षाएं प्रभावित हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को सेमेस्टर परीक्षाएं कराने के लिए प्रशिक्षुओं ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि चाहे परीक्षा कराएं या फिर उन सभी को प्रोन्नति दी जाए। सचिव ने आश्वस्त किया है कि इस पर शासन की मंजूरी मिलते ही उन्हें अवगत करा दिया जाएगा।

डीएलएड 2018 बैच के प्रशिक्षुओं का तृतीय सेमेस्टर पांच जनवरी 2020 को पूर्ण हो चुका है, मार्च में परीक्षा की तारीखें घोषित हो चुकी थी, किंतु कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। प्रशिक्षुओं का कहना है कि पांच जुलाई को चतुर्थ सेमेस्टर भी पूरा हो जाएगा, किंतु अभी तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं की कोई भी तारीख घोषित नहीं हुई है जिसकी वजह से समस्त 2018 बैच प्रशिक्षु के समक्ष आगामी भर्ती में शामिल न हो पाने का खतरा मंडरा रहा है। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी से मुलाकात कर प्रशिक्षुओं ने तृतीय सेमेस्टर को द्वितीय सेमेस्टर के प्राप्त अंकों के आधार पर प्रमोट करते हैं, जल्द से जल्द चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा तारीख घोषित घोषित हो सकती है। सचिव ने आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर मांग पत्र को भेज रहे हैं स्वीकृति मिलते ही जल्द जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षुओं का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में तृतीय सेमेस्टर परीक्षा तारीख घोषित कर दी जाएगी। सत्येंद्र सिंह सीटू, अभिषेक तिवारी, अनंत प्रताप सिंह, पवन पांडेय, शिवम तिवारी, मनोज आदि थे।


Previous Post Next Post