एसएससी खबर ::; एसएससी इसी माह जारी करेगा सीजीएल व अनुवादक का रिजल्ट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी खबर ::;  एसएससी इसी माह जारी करेगा सीजीएल व अनुवादक का रिजल्ट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने लंबित कार्यो को निस्तारित करने का खाका तैयार कर लिया है। महीनों पिछड़ चुके रिजल्ट क्रमबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे। इसकी शुरुआत जून में कर दी जाएगी। एसएससी ने मौजूदा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए जून में जूनियर हिंदी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा-2019 (पेपर-2) व सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा-2019 (टियर-1) का रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया है।

कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन से एसएससी की व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे मार्च के अंत व अप्रैल-मई में होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। दफ्तर बंद होने के कारण रिजल्ट तैयार करने का काम रुक गया था। इधर, शासन के निर्देश पर दफ्तर में पहले की तरह काम शुरू हो गया है। सीजीएल व अनुवादक के अलावा जूनियर इंजीनियर 2018 टियर-2, एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) नान टेक्नीकल 2019 द्वितीय प्रश्नपत्र, सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा 2018 टियर-3 का रिजल्ट भी रुका है। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि तैयार होने वाले रिजल्टों को अविलंब जारी कर दिया जाएगा।



Previous Post Next Post