सीबीएसई ::: सीबीएसई ने परीक्षा केन्द्रो के बदलने के लिए जारी किये दिशा निर्देश , क्लिक करे और पढ़े

सीबीएसई ::: सीबीएसई ने परीक्षा केन्द्रो के बदलने के लिए जारी किये दिशा निर्देश , क्लिक करे और पढ़े 




सीबीएसई ने कहा है कि सभी छात्र अपना परीक्षा केंद्र नहीं बदल सकते हैं। इसके लिए निर्धारित दिशा निर्देश हैं। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बदलने की शर्तों के बारे में वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी है। बोर्ड का कहना है कि एक ही जिले में छात्र अपना परीक्षा केंद्र नहीं बदल सकते हैं। जैसे छात्र जहां रहता है और वहीं पढ़ता भी है, लेकिन उसी जिले में वह दूसरा परीक्षा केंद्र चाहता है तो उसका परीक्षा केंद्र नहीं बदला जाएगा। यह नियम कोविड-19 के कारण उपजी स्थिति को देखते हुए लिया गया है। छात्र ने यदि अपना परीक्षा केंद्र उस जिले में बदलने की अपील की जहां वह वर्तमान में रह रहा है और वहां सीबीएसई से संबद्ध स्कूल नहीं है तो उसे निकट के जिला के स्कूल में सेंटर दिया जाएगा। यह सुविधा उन छात्रों को भी दी गई है जो राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित हों।

 3 जून से 9 जून : छात्र केंद्र बदलने के लिए स्कूल से संपर्क करें। स्कूल ऐसे बच्चों का ब्योरा अपलोड करेंगे।

' 3 जून से 11 जून : शाम 5 बजे तक निजी अभ्यर्थी अपना केंद्र बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

' 16 जून : सीबीएसई बदले हुए परीक्षा केंद्रों की सूची डालेगी।

' 16-17 जून के बीच स्कूल छात्रों को केंद्र बदलने की सूचना देंगे।

' 16 से 18 जून तक निजी अभ्यर्थी अनुमति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।



Previous Post Next Post