सितंबर और अक्टूबर तक खिसक सकती है नीट-जेईई मेंस परीक्षाएं , सीबीएसई की परीक्षा स्थगित होने के भी आसार, निर्णय जल्द , मानव संसाधन विकास मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की एक-दो दिन में होगी बैठक , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

सितंबर और अक्टूबर तक खिसक सकती है नीट-जेईई मेंस परीक्षाएं , सीबीएसई की परीक्षा स्थगित होने के भी आसार, निर्णय जल्द , मानव संसाधन विकास मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की एक-दो दिन में होगी बैठक , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





सीबीएसई की जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रलय का रुख फिलहाल साफ है कि वह कोरोना के संक्रमण के बीच छात्रों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे। लेकिन इस पर कोई भी अंतिम फैसला स्वास्थ्य और गृह मंत्रलय की राय के बाद ही लिया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं सहित नीट, जेईई मेंस जैसी परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इन परीक्षाओं की तारीखें सितंबर-अक्टूबर तक बढ़ाई जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ अगले एक-दो दिनों में अहम बैठक होनी है। इसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

अभिभावकों के साथ ही अब दिल्ली, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों से भी जुलाई में प्रस्तावित सीबीएसई की परीक्षाओं को रद करने की मांग उठने लगी है। मंत्रलय से जुड़े सूत्रों की मानें तो सीबीएसई सहित जुलाई में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को लेकर मंत्रलय के भीतर लंबी चर्चा हुई है। इसमें फिलहाल सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर सहमति बन गई है, लेकिन मंत्रलय इस पर निर्णय से पहले स्वास्थ्य और गृह मंत्रलय की सलाह भी लेना चाहता है। फिलहाल इस मुद्दे पर गृह मंत्रलय के साथ चर्चा हो चुकी है। ऐसे में अब सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रलय से राय लेना बाकी है। फिलहाल यह सभी परीक्षाएं जुलाई में ही होनी प्रस्तावित है। वैसे भी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार से केंद्र की चिंताएं बढ़ी हुई है। बता दें कि परीक्षाओं की मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय पिछले दो दिनों से लगातार बैठकें कर रहा है। जिसमें मंत्रलय के दोनों सचिव, यूजीसी चेयरमैन, एआइसीटीई चेयरमैन, एनटीए चेयरमैन, सीबीएसई चेयरमैन आदि मौजूद थे। ज्ञात हो, परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्रएं भ्रम की स्थिति में हैं।



Previous Post Next Post