SSC CGL 2017: रिजल्ट के 8 महीने बाद भी इनकम टैक्स विभाग के उम्मीदवारों को नहीं मिली नियुक्ति , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

SSC CGL 2017: रिजल्ट के 8 महीने बाद भी इनकम टैक्स विभाग के उम्मीदवारों को नहीं मिली नियुक्ति , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल 2017 परीक्षा के इनकम टैक्स विभाग के चयनित उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है। सीजीएल 2017 के रिजल्ट के करीब 8 महीने बाद भी चयनित उम्मीदवार नियुक्ति को लेकर भटक रहे हैं। सीजीएल 2017 परीक्षा के जरिए इनकम टैक्स विभाग में 261 इंस्पेक्टर्स और 1721 टैक्स असिस्टेंट्स के पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ था। रिजल्ट आए करीब 8 महीना हो गया लेकिन विभाग जोन अलॉट करने का काम ही पूरा नहीं कर पाया। लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित उम्मीदवार काफी परेशान हैं। उम्मीदवारों ने जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को ट्विटर पर कैंपेन चलाया। #INCOMETAX_CGL17_JOINING_DO के साथ 20 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए।


एक उम्मीदवार ने ट्वीट कर लिखा, ''जीवन के 3 साल समर्पित करने के बाद हमें यह मिला, बस ज्यादा से ज्यादा इंतजार करना। हम वास्तव में बेहतर के लायक हैं।''


एक उम्मीदवार ने ट्वीट कर लिखा, ''2000 उम्मीदवार और उनके परिवार मेंटल ट्रामा झेल रहे हैं, कृपया आवंटन प्रदान कर नियुक्ति दें।''

एक उम्मीदवार ने लिखा, ''इनकम टैक्स ने टैक्स असिस्टेंट और इंस्पेक्टर के पद पर सीजीएल 2017 के जरिए चुने गए उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं दी है। 3.5 साल पुरानी वैकेंसी है और रिजल्ट आए 7 महीने बीत चुके हैं। कृपया हमें न्याय दिलाने के लिए मदद करें।


अब तक जोन अलॉटमेंट पूरा नहीं कर पाया है इनकम टैक्स विभाग
उम्मीदवारों ने नवभारत टाइम्स को बताया, ''इनकम टैक्स विभाग अभी तक जोन अलॉटमेंट का काम पूरा नहीं कर पाया है। कई विभागों ने जनवरी से नियुक्ति का काम शुरू कर दिया था और मई तक अधिकतर विभागों ने उम्मीदवारों की नियुक्ति कर दी, लेकिन इनकम टैक्स विभाग रिजल्ट आने के करीब 8 महीने बाद भी हमें जोन अलॉट नहीं कर पाया।'' उम्मीदवारों ने कहा, ''जोन अलॉटमेंट की प्रक्रिया के बाद डिपार्टमेंट के नियमों के हिसाब से नियुक्ति पत्र मिलने में 2-3 महीने लग सकते हैं। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जोन अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर हमें नियुक्ति दी जाए। वैकेंसी 2017 में आई थी, 3 साल से ज्यादा हो गया है। आखिरी हमें और कितना इंतजार करना पड़ेगा?''



Previous Post Next Post