UPPSC Calender 2020 : यूपीपीएससी ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, अक्टूबर में होगी PCS प्री परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC Calender 2020 : यूपीपीएससी ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, अक्टूबर में होगी PCS प्री परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया। कैलेंडर में उन सात भर्ती परीक्षाओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जिसे आयोग को लॉकडाउन के कारण टालना पड़ा था। आयोग के इस कैलेंडर में कुल 13 भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं, जो 18 जुलाई से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक कराई जाएंगी। आयोग ने इस वर्ष 10 जनवरी को वर्ष 2020 की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया था, जिसमें 16 भर्ती परीक्षाएं शामिल थीं। 23 फरवरी तक इनमें से पांच भर्ती परीक्षाएं कैलेंडर में तय तिथि पर कराई गईं लेकिन कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण मार्च से जून के बीच प्रस्तावित सात परीक्षाएं आयोग को टालनी पड़ीं। अब स्थगित की गईं इन सात परीक्षाओं को शामिल करते हुए आयोग ने 13 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर घोषित किया है। 


नए कैलेंडर के मुताबिक जुलाई, अगस्त और सितंबर में आयोग की दो-दो भर्ती परीक्षाएं होंगी जबकि अक्तूबर में एक भर्ती परीक्षा होगी तो नवंबर और दिसंबर में दो-दो तथा जनवरी और फरवरी 2021 में एक-एक भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी।

परीक्षा कैलेंडर जारी किए जाने के बाद आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर बनी अनिश्चितता अब दूर हो गई है। प्रतियोगी छात्र अब इसी कैलेंडर के मुताबिक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं करा पाना आयोग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। खास तौर से उन परीक्षाओं को जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होती है।

13 भर्ती परीक्षाओं की नई तिथि - जानें कौन सी परीक्षा कब होगी
1- सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2018   18 जुलाई 2020 से
2- सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2019  25 जुलाई से
3- खंड शिक्षाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2019                   16 अगस्त 2020
4- कम्प्यूटर सहायक (लोक सेवा आयोग) परीक्षा-2019 23 अगस्त 2020
5- समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा-2016  13 सितंबर 2020
6- सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2019 19 सितंबर 2020 से
7- पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2020   11 अक्तूबर 2020
8- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019        01 नवंबर 2020
9- उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग परीक्षा-2016   22 नवंबर 2020
10- खंड शिक्षाधिकारी मुख्य परीक्षा-2019                06 दिसंबर 2020
11- समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी मेंस-2016  22 दिसंबर 2020 से
12- पीसीएस मेंस परीक्षा-2020                                22 जनवरी 2021 से

13- एसीएफ एवं आरएफओ मुख्य परीक्षा-2020        13 फरवरी 2021 से




Previous Post Next Post