UPSC Exam Dates NDA- I और II एग्जाम दोनों एक ही दिन, क्लिक करे और देखें पूरा नया परीक्षा शेड्यूल

UPSC Exam Dates NDA- I और II एग्जाम दोनों एक ही दिन, क्लिक करे और देखें पूरा नया परीक्षा शेड्यूल



संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल में कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते स्थगित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का नया शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसइट upsc.gov.in पर जारी किया है। यूपीएसी के इस नए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रांभिक 4 अक्टूबर 2020 को  आयोजित होगी। इससे पहले यह परीक्षा 31 मई 2020 को आयोजित होनी थी। वहीं सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से फिर से शुरू होंगे। आगे देखें विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल-



एक ही दिन होंगी एनडीए प्रथम और द्वितीय की परीक्षाएं
यूपीएससी की ओर से 05 जून को जारी किए गए नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, एनडीए प्रथम और द्वितीय की परीक्षाएं(UPSC NDA-I & II Exams ) या
 ( N.D.A. & N.A. Examination I 2020 ) और एनडीए II ( N.D.A. & N.A. Examination II 2020 ) दोनों परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन 06.09.2020 दिन रविवार को आयोजित की जाएंगी।



परीक्षा का नाम------------------संभावित तिथि
यूपीएससी प्रीलिम्स 2020 - 04-10-2020
एनडीए और एनए- I परीक्षा - 06-09-2020
एनडीए और एनए- II परीक्षा - 06-09-2020
आईईएस/आईएसएस परीक्षा-2020- 16-10-2020
इंजीनियरिंग सर्विसेस (मेन) 2020 - 09-08-2020
कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा 2020- 22-10-2020
सीएपीएफ (ACs) परीक्षा 2020 - 20-12-2020
सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2020- 08-01-2021
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा 2020 - 28-02-20221


नोट- शेष परीक्षा तिथियों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।



Previous Post Next Post