आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-2 के एडमिट कार्ड जल्द, 9 मई से है परीक्षा

 

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-2 के एडमिट कार्ड जल्द, 9 मई से है परीक्षा

 

RRB NTPC Exam 2022 dates : रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( एनटीपीसी ) भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा (सीबीटी-2) के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे । अभीतक परीक्षा से चार दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते हैं, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि 5 मई या चार मई की रात को एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 पदों का सेकेंड स्टेज सीबीटी 9 मई व 10 मई 2022 को आयोजित होगा। लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल बाद में जारी होगा। उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे। इससे पहले  10 दिन पहले एग्जाम सिटी की डिटेल जारी हो चुकी है।  

 rrb ntpc: RRB NTPC Exam: दूसरे चरण की परीक्षा 16 से, कब-कैसे मिलेगा एडमिट  कार्ड - rrb ntpc phase 2 exam date, admit card download | Navbharat Times

 

 

इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। इस भर्ती का फर्स्ट स्टेज सीबीटी 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित हुई था। सीबीटी- 1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को आए थे। इसमें कई उम्मीदवारों को एक से अधिक पद के लिए सफल घोषित किया गया था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था। छात्रों की मांग थी कि सीबीटी-1 के प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनिक’ उम्मीदवार चुने जाएं। इसके बाद रेलवे ने 30 मार्च को संशोधित रिजल्ट जारी किया था। संशोधित रिजल्ट में वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग हैं।  

 

CEN No.01/2019 में अधिसूचित सातवां सीपीसी लेवल (लेवल 2, 3, 4, 5 and 6) पदों के लिए सीबीटी-2 का आयोजन होगा। 7वें सीपीसी के तहत आने वाले एक जैसे लेवल वाले पदों के लिए कॉमन सीबीटी-2 होगा।   




🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post