यूक्रेन से लौटे छात्र फीस देकर कर रहे ऑनलाइन पढाई
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान भी मेडिकल के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढाई जारी है। यूक्रेनियन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा मेडिकल छात्रों को काॅल कर फीस जमा कराने के लिए कहा गया है। जिस पर
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान भी मेडिकल के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढाई जारी है। यूक्रेनियन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा मेडिकल छात्रों को काॅल कर फीस जमा कराने के लिए कहा गया है। जिस पर कुछ छात्रों ने फीस जमा कराई है तो कुछ छात्र फीस जमा कराने की तैयारियों में है।
पिछले दो माह से यूक्रेन व रूस के बीच युद्ध चल रहा है। युद्ध को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय को सकुशल वहां से निकाल लिया था। स्वदेश लौटने के बाद मेडिकल छात्रों की आॅन लाईन पढाई जारी रही। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि यूक्रेन में एमबीबीएस की पढाई करने वाले छात्र आॅन लाईन पढाई कर रहे है, जिसके लिए वह अपने अपने सैमेस्टर की फीस भी जमा करा चुके है।
मंगलवार को यूक्रेन की मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र आदी जै से बात की गई तो उन्होने बताया कि यूक्रेन में युद्ध के बीच भी मेडिकल की पढाई आॅन लाईन की जा रही है। उनके एक सेमेस्टर की पढाई पूरी हो चुकी है, अब दूसरे सैमेस्टर की पढाई शुरू होने से पहले यूनिवर्सिटी द्वारा फीस जमा करने के लिए कहा गया है। काफी छात्र-छात्राओं द्वारा फीस जमा कराई जा चुकी है, जबकि कुछ छात्र फीस जमा कराने के बारे में सोच रहे है। भारत सरकार को चाहिए कि जांच कर छात्रों के भविष्य को देखते हुए गाईडलाईन जारी करे।
Post a Comment