यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के चयनितों को जल्द मिलेगी तैनाती
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के 162 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही तैनाती मिलेगी। अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को भी जल्द नियुक्ति मिलेगा। इस बार अहम बदलाव करते हुए अभ्यर्थियों से इंटरव्यू के दौरान ही महाविद्यालयों के विकल्प भरवा लिए गए थे। लिहाजा उच्च शिक्षा निदेशालय विकल्प न लेकर सिर्फ दो दिनों में ऑनलाइन काउंसलिंग कराते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर देगा। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विज्ञापन संख्या-50 के तहत कई विषयों की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परिणाम जारी कर चुका है।
असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी का परिणाम उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजा जा चुका है। निदेशालय इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग कर सीधे नियुक्ति पत्र जारी कर देगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने आयोग से इस आशय का प्रमाणपत्र मांगा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के परिणाम की जो सॉफ्ट और हार्डकॉपी भेजी है, वह समान है। आयोग से प्रमाणपत्र मिलते ही निदेशालय ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर चयनित अभ्यर्थियों को दो दिन में ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी कर देगा।
Post a Comment