CCSU Exam 2022: सीसीटीवी की निगरानी में होंगे एग्जाम, चार लाख से अधिक छात्र देंगे पेपर

 

CCSU Exam 2022: सीसीटीवी की निगरानी में होंगे एग्जाम, चार लाख से अधिक छात्र देंगे पेपर

 

पांच मई से तीन पालियों में शुरू होने जा रही चौ. चरण सिंह विवि की मुख्य परीक्षाओं में सचल दलों की नजर तीसरी आंख पर रहेगी। कंट्रोल रूम को लिंक नहीं देने अथवा कैमरे बंद रखने वाले केंद्रों पर विवि की टीम
Chaudhary Charan Singh University (CCSU) - Courses, Contact, Address and  Other Details

पांच मई से तीन पालियों में शुरू होने जा रही चौ. चरण सिंह विवि की मुख्य परीक्षाओं में सचल दलों की नजर तीसरी आंख पर रहेगी। कंट्रोल रूम को लिंक नहीं देने अथवा कैमरे बंद रखने वाले केंद्रों पर विवि की टीम छापेमारी करेगी। सेमेस्टर परीक्षाओं में भी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हेाने के बावजूद कंट्रोम रूम को पेपर की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं मिल पाई थी।

सभी केंद्र रहेंगे सीसीटीवी के दायरे में
विवि ने सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों के दायरे में रखने का फैसला किया है। विवि के अनुसार ऐसा कोई भी कॉलेज केंद्र नहीं रहेगा, जहां सीसीटीवी कैमरा ना हो। विवि के अनुसार केंद्रों पर कैमरों की कनेक्टेविटी मिलने और इनकी लाइव स्ट्रीमिंग पर भी नजर रहेगी। जिन कॉलेजों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंट्रोम रूम तक नहीं पहुंचेगी अथवा कनेक्टेविटी नहीं रहेगी, वे सभी विवि के रडार पर रहेंगे। विवि प्रशासन के अनुसार प्रत्येक जिले में एक-एक फ्लाइंड स्क्वायड की टीम केंद्र पर निरंतर छापेमारी करेंगी। 

चार लाख से अधिक छात्र देंगे पेपर
विवि प्रशासन के अनुसार परीक्षा में चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स पेपर देंगे। फाइनल इयर के ऑब्जेक्टिव पेपर दो घंटे के होंगे, जबकि बाकी पेपर तीन-तीन घंटे के। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड www.ccsuweb.in वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post