UP Board : केंद्रों पर 84 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा

 

UP Board : केंद्रों पर 84 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा

 

जिले में पांच केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। केंद्रों पर बोर्ड से 3,36,960 कॉपियां भेजी गई हैं। मगर इसमें से केंदों पर 84 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। डीआईओएस केंद्रों पर पहुंचकर मूल्यांकन की रिपोर्ट ले रहे हैं।

जिले में पांच केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियां 24 अप्रैल से जांची जा रही है। 53,507 कॉपियां अब शेष रह गई है। विभाग का दावा है कि इन कॉपियों का मूल्यांकन भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अब क 2,83,453 कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई है। रविवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 18,111 कॉपियां भेजी गई है। राजकीय इंटर कॉलेज में 5286, जेवी जैन में 5906, एसएएम में 4298 और एसडी इंटर कॉलेज में 2621 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।

0-बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज पर मूल्यांकन पूरा

मूल्यांकन में परीक्षकों की उपस्थिति नहीं सुधरी। इस सबके बीच भी बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज में तय समय से पहले अपने यहां सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया। इस केंद्र पर बोर्ड से 88,465 कॉपियां आवंटित हुई थी। सभी की जांच पूरी हो गई। 

 

 UP Board Evaluation: Birth of Hindi poets told by students in Pakistan and  China - यूपी बोर्ड मूल्यांकन : हिंदी कवियों के जन्म पाकिस्तान और चीन में  छात्रों ने बताए

 

-फैक्ट फाइल

0-राजकीय इंटर कॉलेज

आवंटित मूल्यांकित शेष

83,079 52,111 30,968

0-जेवी जैन इंटर कॉलेज

आवंटित मूल्यांकित शेष

77,216 60,998 16,218

0-एसएएम इंटर कॉलेज

आवंटित मूल्यांकित शेष

58,615 52,951 5664

0-एसडी इंटर कॉलेज

आवंटित मूल्यांकित शेष

29,585 28,928 657 

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें

 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post