UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2022: 7 मई तक जांची जाएंगी बोर्ड की कॉपियां

 

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2022: 7 मई तक जांची जाएंगी बोर्ड की कॉपियां

 

 UPMSP UP Board Result 2022: The work of checking UP board 10th 12th copies  will be done till 7th May after that know when the UP board results will be  released -

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की कॉपियां सात मई तक जांची जाएंगी। शासन ने केंद्र प्रभारियों को समय के अंदर मूल्यांकन पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेशभर के 271 स्कूलों में 23 अप्रैल को कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ था। हर साल की तरह इस बार भी 15 दिन दिए गए थे। ईद के दिन मूल्यांकन स्थगित रहेगा लेकिन इसके बावजूद सात मई तक काम पूरा करने को कहा गया है।

जिले में 73 प्रतिशत कॉपियां जांची गईं : जिले के नौ केंद्रों पर अब तक तकरीबन 73 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं। प्रयागराज को 10वीं-12वीं की 9,80,940 कॉपियां आवंटित की गई थीं जिनमें से 7,11,369 (72.51 फीसदी) कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। 1,86,677 कॉपियां बची हैं। जीआईसी, सीएवी, केपी, क्रॉस्थवेट और अग्रसेन इंटर कॉलेज में 12वीं जबकि डॉ. केएन काटजू, जीजीआईसी, भारत स्काउट एवं गाइड और केसर विद्यापीठ में 10वीं की कॉपियां भेजी गई हैं।

सोमवार को 393 में से 332 उप प्रधान परीक्षक और 3921 परीक्षकों में से 2564 उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि सात मई तक मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।

आज नहीं होंगी यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की इंटर प्रायोगिक परीक्षाएं मंगलवार को ईद का अवकाश के कारण नहीं होगी। सचिव यूपी बोर्ड दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सोमवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। सभी परीक्षार्थियों को सूचित करने के लिए कहा गया है। इससे पहले ईद पर मूल्यांकन कार्य नहीं करने के आदेश दिए थे। दूसरे चरण में चार मई तक प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसी चरण में मंडल के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर में भी प्रैक्टिकल हो रहे हैं। 
  

 

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें

 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

Post a Comment

Previous Post Next Post