UPSESSB TGT-PGT Recruitment: 219 शिक्षकों का एडेड कॉलेजों में समायोजन
UPSESSB TGT-PGT Recruitment: प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चयन के बावजूद विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकने वाले 219 शिक्षकों का समायोजन आदेश जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2021 के विज्ञापन में चयनित 160 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और 42 प्रवक्ताओं का समायोजन किया है। वहीं 2016 के विज्ञापन में चयनित 15 प्रशिक्षित स्नातक और दो प्रवक्ताओं का समायोजन किया है। शिक्षकों के समायोजन संबंधित नोटिस व चयन सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर जारी किए जा चुके हैं। यूपीएसईएसएसबी टीजीटी व प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी चयन सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
UPSESSB TGT-PGT Samayojan List
सचिव नवल किशोर के मुताबिक टीजीटी-पीजीटी 2021 के 103 (83 टीजीटी और 20 पीजीटी) चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित संस्था में पद रिक्त नहीं होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सका था। संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने उसी जिले के दूसरे स्कूलों में समायोजन का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूर कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर टीजीटी-पीजीटी 2021 के ही 99 शिक्षकों (77 टीजीटी और 22 पीजीटी) का जिले में पद रिक्त नहीं होने के कारण 2021-22 के लिए ऑनलाइन मिले रिक्त पदों में से समायोजन किया गया है। टीजीटी-पीजीटी के चार-चार अभ्यर्थियों का पद उपलब्ध नहीं होने के कारण समायोजन नहीं किया जा सका है। पद उपलब्ध होने पर इनका समायोजन किया जाएगा। 2016 के चयनित 11 टीजीटी शिक्षकों का डीआईओएस के प्रस्ताव पर उसी जिले के दूसरे स्कूल में समायोजन किया गया है। वहीं 2016 में ही चयनित चार टीजीटी औश्र दो पीजीटी कुल छह शिक्षकों का जिले में पद रिक्त नहीं होने के कारण 2021-22 के लिए ऑनलाइन मिले रिक्त पदों में से समायोजन किया गया है। पद उपलब्ध नहीं होने के कारण 2016 के दो अभ्यर्थियों का समायोजन नहीं किया जा सका है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को लखनऊ के चार केंद्रों पर आयोजित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज की प्रवक्ता भर्ती 2021 मुख्य परीक्षा में 83 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के अनुसार पंजीकृत 1473 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 1230 और दूसरी में 1228 (83) अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली बार प्रवक्ता भर्ती के लिए प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा कराई जा रही है।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment