दो नहीं, अब एक ही बार होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

 

दो नहीं, अब एक ही बार होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

 

  प्रतापगढ़ : नए सत्र में सीबीएसई में 10वीं एवं 12वीं की दो टर्म की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। साल में एक बार ही बोर्ड की परीक्षा पूर्व की तरह कराई जाएगी। शैक्षणिक वर्ष-2022-23 के लिए सभी विषयों की सूची व सिलेबस सीबीएसएई ने जारी कर दिया है। इसी के आधार पर वार्षिक परीक्षाएं होंगी। 



जनपद में सीबीएसई के दो दर्जन से अधिक विद्यालय हैं। कोविड-19 के कारण सीबीएसई ने वर्ष-2021 में सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की थी और शैक्षणिक वर्ष-2021-22 में बोर्ड परीक्षाओं की एनुअल स्कीम को बदल कर साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया था। सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2022-23 से टर्म परीक्षाओं को खत्म कर इस सत्र से पहले की तरह साल में एक बार होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करेगा। हालांकि, सीबीएसई ने अभी तक कोई अधिकृत नोटशीट जारी नहीं की है, लेकिन जारी किए गए सिलेबस से कहा जा रहा है कि अब एक वार्षिक परीक्षा ही होगी। परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी। सीबीएसई ने सत्र 2022-23 की परीक्षा को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नौवीं से 12वीं तक का विस्तृत पाठ्यक्रम जारी किया है। नए पाठ्यक्रम को न ही घटाया है और न ही 50-50 प्रतिशत में बांटा है। जबकि, बोर्ड ने सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम को टर्म वन और टर्म टू में बांटा था। न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल बीके सोनी ने बताया कि बोर्ड के जारी किए गए पाठ्यक्रम से यही लग रहा है कि अब साल में एक ही परीक्षा होगी। 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं में कुछ विषयों की परीक्षा 80 अंक और आंतरिक परीक्षा 20 अंकों की होगी। जिन परीक्षाओं में व्यावहारिक कक्षाएं भी शामिल होंगी, उनकी सैद्धांतिक परीक्षा 70 अंक और प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक की होगी।
lसत्र 2022-23 के लिए जारी किया गया पाठ्यक्रम, होगी बच्चों को सुविधा lसैद्धांतिक परीक्षा 70 और प्रायोगिक परीक्षा होगी 30 अंक की

सीबीएसई ने सत्र 2022-23 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। सिलेबस के अनुसार अब परीक्षाएं दो टर्म में न होकर एक बार में ही होंगी। हालांकि, सीबीएसई द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। जो सिलेबस जारी किए गया है उसके अनुसार बोर्ड की परीक्षाएं एक बार में ही होंगी। - संजय कुमार शर्मा, नोडल सीबीएसई एवं प्रिंसिपल संगम इंटरनेशनल स्कूल
 
 
 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post