कॉमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ
लखनऊ। माह के अंत में गैस के दामों में तेल कंपनियों ने समीक्षा की। नई दरें आधी रात के बाद से लागू हो गई हैं। एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये कटौती की गई है। घरेलू सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अन्तरराष्ट्रीय कीमतों के उतार चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए तेल कंपनियां माह में दो बार दरों की समीक्षा करती हैं। मई अंत में हुई समीक्षा में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटाई गईं। अभी तक 2457 रुपये की रीफिलिंग 2322 हो गई है। घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर 1040.50 रुपये ही रहेगी।
गैस सिलेंडर दरें-
सिलेंडर पहले अब
14.2 केजी 1040.50 1040.50
19 केजी 2457.00 2322.00
10 केजी 741.50 741.50
5 केजी 382.50 382.50
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment