नर्सिंग-कृषि में प्रवेश के लिए परीक्षा 24 जुलाई से, बीसीईसीईबी ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथि जारी की

 

नर्सिंग-कृषि में प्रवेश के लिए परीक्षा 24 जुलाई से, बीसीईसीईबी ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथि जारी की

 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीईबी) 2022 की तिथि शुक्रवार को जारी कर दी। तिथि जारी करने के साथ ही आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 24 व 25 जुलाई को होगी। इसके लिए छात्र अब 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 arihant polytechnic entrance book pdf free download Archives - Study India  Adda YouTube Channel

 

इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि छह जून निर्धारित की गयी थी। अब छात्र 20 जून तक आवेदन करेंगे और चालान से भुगतान भी 20 जून तक होगा। ऑनलाइन पेमेंट की तिथि 21 जून रखी गयी है। आवेदन फॉर्म में 24 से 26 जून रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये है। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे। एडमिट कार्ड व परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी।

कृषि, फॉर्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी व अन्य कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन

बीसीईसीई-2022 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फॉर्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा। इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र ऑनलाइन फॉर्म bceceboard. bihar. gov. in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के छात्रों को अंक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post