9212 पदों पर एएनएम भर्ती: 9 से 18 जून तक सत्यापन, देना होगा बुखार न होने का प्रमाण पत्र

 

9212 पदों पर एएनएम भर्ती: 9 से 18 जून तक सत्यापन, देना होगा बुखार न होने का प्रमाण पत्र

 

ANM Recruitment : स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों भर्ती के लिए 9 से 18 जून तक होने वाले अभिलेख सत्यापन के दौरान बुखार न होने और खांसी न आने का स्व घोषित प्रमाण पत्र देना होगा। 

 Anm Exam Will Be Held On May 8-safalta - Upsssc Anm Exam 2022: आठ मई को  होगा एएनएम का एग्जाम, जान लीजिए कितना जा सकता कटऑफ - Amar Ujala Hindi News  Live

 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र में यह भी बताना होगा कि मैं मास्क व हैंड सेंनेटाइजर का प्रयोग कर रही हूं। मेरे पास पानी की बोतल है। सांस लेने में दिक्कत, गंध या स्वाद न आने जैसे लक्षण नहीं हैं। अभिलेख सत्यापन के दौरान कहीं थूकूंगी नहीं। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इसका प्रारूप अपलोड कर दिया है। प्रमाण पत्र का मिलान बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज स्टेशन रोड चारबाग में होगा। आखिरी दिन दूसरी पाली में अनुपस्थित रहने वालों को मौका दिया जाएगा। प्रमाण पत्र मिलान के लिए 17713 को पात्र पाए गए हैं।

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post