कम्प्यूटर सहायक के तीन पदों के लिए 950 ने दी परीक्षा
लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोग्रामर श्रेणी-2/ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी/
प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के तहत भर्ती परीक्षा शनिवार को दो पालियों
में लखनऊ में कराई गई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड
बी के तीन पदों की परीक्षा में 2528 अभ्यर्थियों में से 950 (37.57
प्रतिशत) शामिल हुए। प्रोग्रामर श्रेणी-2 परीक्षा के एक पद के लिए दो से
चार बजे तक हुई परीक्षा में 590 अभ्यर्थियों में से 203 (34.40 फीसदी)
शामिल हुए। सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा सकुशल एवं शुचितापूर्वक हुई।
Post a Comment