बोला था नौकरी मिलेगी पर हड़प लिए इतने रुपये
नौबस्ता में नौकरी लगवाने के नाम पर एक एनजीओ ने दो लाख रुपये की ठगी कर
ली। एनजीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खाड़ेपुर योगेंद्र विहार
निवासी रश्मि शुक्ला ने बताया कि सितंबर 2020 में उनकी मुलाकात जाग्रति
संस्थान नाम से एनजीओ चलाने वाली विजेता श्रीवास्तव से हुई थी। विजेता ने
बताया कि नगर निगम द्वारा एक प्रोजेक्ट उनके एनजीओ को मिला है। इसमें लोगों
से तीन सौ रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन कराना है। लोगों को संविदा पर नौकरी दी
जाएगी। इसपर उसने अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक 218 लोगों के रजिस्ट्रेशन
करा दिए। आरोप है कि रश्मि ने दो लाख रुपये लेकर विजेता श्रीवास्तव और
उसकी सहयोगी नीतू श्रीवास्तव को दे दिया। महीनो बीतने के बाद भी लोगों की
नौकरी नहीं लगी। लोगों ने रश्मि पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। वहीं विजेता
और नीतू ने रुपये देने से मना कर दिया। नौबस्ता इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिहं
ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपितों को थाने बुलाकर पूछतांछ की जा
रही है।
Post a Comment