बोला था नौकरी मिलेगी पर हड़प लिए इतने रुपये

 

बोला था नौकरी मिलेगी पर हड़प लिए इतने रुपये 

 

One crore rupees grabbed from 200 people in name of giving job in Oman and  Dubai - ओमान और दुबई में नौकरी के नाम पर 200 लोगों से हड़पे एक करोड़ रुपये

नौबस्ता में नौकरी लगवाने के नाम पर एक एनजीओ ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली। एनजीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खाड़ेपुर योगेंद्र विहार निवासी रश्मि शुक्ला ने बताया कि सितंबर 2020 में उनकी मुलाकात जाग्रति संस्थान नाम से एनजीओ चलाने वाली विजेता श्रीवास्तव से हुई थी। विजेता ने बताया कि नगर निगम द्वारा एक प्रोजेक्ट उनके एनजीओ को मिला है। इसमें लोगों से तीन सौ रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन कराना है। लोगों को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इसपर उसने अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक 218 लोगों के रजिस्ट्रेशन करा दिए। आरोप है कि रश्मि ने दो लाख रुपये लेकर विजेता श्रीवास्तव और उसकी सहयोगी नीतू श्रीवास्तव को दे दिया। महीनो बीतने के बाद भी लोगों की नौकरी नहीं लगी। लोगों ने रश्मि पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। वहीं विजेता और नीतू ने रुपये देने से मना कर दिया। नौबस्ता इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिहं ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपितों को थाने बुलाकर पूछतांछ की जा रही है।

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post