राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बढ़ा मुक्त विवि के पाठ्यक्रमों का महत्व: योगी

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बढ़ा मुक्त विवि के पाठ्यक्रमों का महत्व: योगी 

 

गोरखपुर, CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत ने साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अंगीकार किया है। इस शिक्षा नीति में पहली बार एक साथ दो डिग्री लेने की सुविधा दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का महत्व बहुत बढ़ गया है। सभी विश्वविद्यालयों को इसे अंगीकार करते हुए इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ छात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना चाहिए।

Yogi Government Of Shelterless Residents Women

मुख्यमंत्री योगी रविवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के बाद योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दो वर्षों को स्मरण करते हुए कहा कि दो वर्षों में देश-दुनिया ने मुक्त विश्वविद्यालयों की महत्ता को स्वीकारा है। कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। लेकिन 2014 में ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से जिस डिजिटल इंडिया की परिकल्पना की थी, वह कोरोना काल में दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कारगर साबित हुई।
 
 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post