कानपुर हिंसा पर राष्ट्रपति की अफसरों को दो टूक, पूरी तरह से रहें अलर्ट, दोबारा न हो बवाल

 

कानपुर हिंसा पर राष्ट्रपति की अफसरों को दो टूक, पूरी तरह से रहें अलर्ट, दोबारा न हो बवाल

 

नई सड़क पर हुए बवाल की पूरी जानकारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह जिले के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों से ली। अफसरों से दो टूक कहा कि पूरी तरह से अलर्ट रहें। अगर अलर्ट नहीं रहेंगे तो दोबारा इस तरह की घटना होगी। इसलिए हर बिन्दु को देखकर चलें। दोषियों पर कार्रवाई करें। अमन चैन बनाए रखें।  

 

 President Ramnath Kovind To Visit Kanpur On June 3 Ann | President Kovind  Kanpur Visit: कानपुर दौरे से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने अपने पैसे से कराया  घर का रंग-रोगन, जुड़ी हैं उनकी

सुबह राष्ट्रपति से मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा और डीएम नेहा शर्मा ने मुलाकात की। अफसरों के पहुंचते ही राष्ट्रपति ने सबसे पहले बवाल की जानकारी ली। अफसरों ने पूरी स्थिति और कार्रवाई से उनको अवगत कराया। इससे राष्ट्रपति संतुष्ट नजर आए पर साथ ही कहा कि किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लें। इस तरह की घटना कुछ ही मिनट में बड़ी हो जाती है। इसलिए पहले से ही चौंकन्ने हो जाएं। भविष्य के लिए रूपरेखा बना लें। अभी पूरी तरह से कार्रवाई नहीं की और हर बिन्दु को नहीं देखा गया तो दोबारा इस तरह की घटना हो सकती है।

 
 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post