लखनऊ-यूपी में जल्द नए विधान भवन का होगा निर्माणः सतीश महाना
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि आधुनिक सुविधाओं वाले विधान भवन का निर्माण जल्द होगा। स्थान व लागत की घोषणा बाद में की जाएगी।
उन्होंने बुधवार को विधान भवन के टंडन हाल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 23 मई सदन आठ दिनो तक लगातार चला। महत्वपूर्ण यह है कि एक बार भी सदन स्थगित नहीं करना पड़ा। 55 घंटे 57 मिनट तक विधानसभा की कार्रवाई चली। फी समय बाद तारांकित प्रश्न सबसे ज्यादा हुए। तारांकित 439 प्रश्न आए और उत्तर दिया गया। मैने सभी सदस्यों के प्रश्न प्राप्त किए। ता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत सभी का आभार। बजट 49 विपक्ष और 76 सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में बात रखी।बजट पर 68 पक्ष 50 विपक्ष के सदस्यों ने बोला ्र। ई-विधान जैसी हाईटेक सिस्टम लागू करने वाली यूपी विधानसभा। यूपी के एमएलए ने टेबलेट को बहुत अच्छे से चलाया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 6 जून को सुबह 11 बजे दोनों सदन को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment