स्थायी भर्ती में आउटसोर्सिंग कर्मियों को दें छूट

 

स्थायी भर्ती में आउटसोर्सिंग कर्मियों को दें छूट

 

 New Guidllines For Outsource Employees - आउटसोर्स कर्मियों को मिलेंगी  सरकारी छुट्टियां, गाइडलाइन जारी - Amar Ujala Hindi News Live
 
लखनऊ। यूपी स्थाई और आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी महापरिषद ने पीजीआई में कई सालों से काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भर्ती में छूट देने की मांग उठायी है। महापरिषद ने पीजीआई निदेशक को भेजे पत्र में कहा कि पुराने कर्मचारियों को भर्ती में 25 अंक की छूट दी जाए। महामंत्री राम सिन्हा ने आउट सोर्सिंग कर्मियों को 25 अंक छूट, दिल्ली एम्स की 2011 वाली नियमावली लागू करने, आईसीयू,सीसीएम में बेड आरक्षित करने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को योग्यता अनुसार समायोजित करने समेत कई मांगें रखी है।

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post