कोरोना काल में ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिला न मिलने की ज्यादा शिकायतें
rahul singh0
कोरोना काल में ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिला न मिलने की ज्यादा शिकायतें
कोरोना
के दस्तक देने के बाद से दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) को
वर्ष 2017-18 की तुलना में बच्चों से जुड़े मामलों में दस गुना तक अधिक
शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब
कोरोना के दस्तक देने के बाद से दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग
(डीसीपीसीआर) को वर्ष 2017-18 की तुलना में बच्चों से जुड़े मामलों में दस
गुना तक अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें आर्थिक पिछड़ा वर्ग
(ईडब्ल्यूएस) सीटों पर दाखिला न मिलने की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं। कोरोना
काल के वर्षों में शिक्षा से जुड़ी शिकायतों की दर दोगुना बढ़ी है।
डीसीपीसीआर अध्यक्ष अनुराग कुंडू के अनुसार, कोरोना के दौरान वर्ष 2021-22
की अवधि में 12 हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें 50 फीसदी से
अधिक का निपटान किया जाना बाकी है। 12 हजार शिकायतों में से 4200 शिकायतें
शिक्षा से संबंधित थीं। इनमें मुख्य रूप से ईडब्ल्यूएस सीटों पर प्रवेश न
होने को लेकर अधिक शिकायतें रहीं। करीब एक हजार शिकायतें स्वास्थ्य और पोषण
व 2500 मामले किशोर न्याय से संबंधित थे।
बता दें कि कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षा भी बच्चों के लिए परेशानी का सबब
बनी बनी। तकनीकी कारणों से कक्षा ठीक से न हो पाने, दोस्तों से न मिल पाने,
बाहर न निकल पाने जैसे शिकायतों को भी बच्चों ने आयोग की हेल्पलाइन से उस
अवधि में साझा किया था।
50 फीसदी से ज्यादा शिकायतें लंबित : कोरोना काल के पिछले दो वर्ष के
आंकड़ों पर नजर डालें तो डीसीपीसीआर को मिलीं शिकायतें हर साल बढ़ती गईं।
Post a Comment