CCSU B.Ed exam 2022: बीएड परीक्षा फॉर्म दो जून तक भरें
CCSU admission: चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं
फाइनल इयर में फॉर्म भरने से वंचित रहे छात्र दो हजार रुपये विलंब शुल्क के
साथ दो जून तक परीक्ष फॉर्म भर सकते हैं। विवि के अनुसार कॉलेज तीन जून तक
सभी फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल से सत्यापित करते हुए चार जून तक बीएड सेल में
जमा कराएंगे। विवि बीएड प्रथम वर्ष 2021 का शुल्क जमा नहीं करने वाले अथवा
कॉलेजों से फॉर्म सत्यापित नहीं होने वाले छात्रों को भी दो हजार रुपये
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद विवि कोई
मौका नहीं देगा। विवि में 16 जून से बीएड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।
Post a Comment