CSJMU : सिर्फ पांच विषयों में प्रवेश परीक्षा से मिलेगा दाखिला
CSJMU Entrance Exam 2022 : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित सिर्फ पांच विषयों में प्रवेश परीक्षा से दाखिला होगा। अन्य सभी विषयों में प्रवेश मेरिट के आधार पर लिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने नए सत्र में सभी पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय इस बार सिर्फ एमएड, एलएलएम, एमसीए, बीफार्मा व डीफार्मा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सीएसजेएमयू व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में करीब 140 से अधिक कोर्स संचालित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय हर वर्ष करीब 40 कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराता था। मगर, इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन सिर्फ पांच पाठ्यक्रम में ही प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है। अन्य सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया मेरिट से होगी। इसके लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, विश्वविद्यालय में बीएड में दाखिला बीएड काउंसिलिंग से, बीटेक में दाखिला जेईई मेंस के स्कोर से, एमबीए में दाखिला कैट व मैट के स्कोर से होगा। एमएड के साथ बीफार्मा व डीफार्मा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। प्रवेश परीक्षा जुलाई का द्वितीय सप्ताह प्रस्तावित है। अभी एमसीए और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई है।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment