केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में DA में होगा बड़ा इजाफा, इतनी बढ़ सकती है तनख्वाह

 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में DA में होगा बड़ा इजाफा, इतनी बढ़ सकती है तनख्वाह

 

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने एक बड़ा तोहफा दे सकती है। दरअसल, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की घोषणा कर सकती है।  

 

 केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगी खुशखबरी, 28% की जगह 31% होगा महंगाई  भत्ता (DA), जानिए कब बढ़ेगा? | Zee Business Hindi

DA में 5% की हो सकती है बढ़ोतरी
अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में DA में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी टोटल डीए 39 फीसदी तक पहुंच सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है, जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है।


क्या कहती है रिपोर्ट
दरअसल, डीए में बढ़ोतरी का फैसला सरकार महंगाई की दर के आधार पर करती है और यह एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है। आपको बता दें कि एआईसीपीआई इंडेक्स में मार्च 2022 में उछाल आया था। इसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 27 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी संभव है। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post