ITBP Constable Recruitment 2022 : आईटीबीपी में हवलदार के 248 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
ITBP Constable Recruitment 2022 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( आईटीबीपी ) में हवलदार ( कॉम्बेटंट मिनिस्ट्रियल ) के पदों पर 248 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें से 90 वैकेंसी उन्हीं युवाओं के लिए हैं जो आईटीबीपी में कार्यरत हैं। शेष 158 पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे। आम लोग इन 158 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 158 वैकेंसी में 135 पद पुरुषों के लिए और 23 पद महिलाओं के लिए हैं। कुल 158 में से 65 पद अनारक्षित हैं। 26 एससी, 23 एसटी, 28 ओबीसी, 16 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 8 जून से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई 202 तक आवेदन कर सकेंगे।
सीधी भर्ती के तहत भरे जाने वाले 158 पदों के लिए आयु सीमा
18 से 25 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास। एवं 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग। (कंप्यूटर पर प्रत्तेक शब्द के लिए 5 की डिप्रैशन के औसत के साथ अंग्रेजी में 10500 केडीपीएच / हिंदी में 9000 केडीपीएच के तदनुरुप अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट/ हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स - 25500-81100 (7वें वेतनमान) पे स्केल लेवल-4
चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।
आवेदन शुल्क - 100 रुपये
महिलाओं, एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।
Post a Comment