JEECUP 2022: कसा शिकंजा! प्रवेश से पहले निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों को पोर्टल पर दिखानी होगी फीस
JEECUP 2022: प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए निदेशक, प्राविधिक शिक्षा ने संस्थानों को पोर्टल पर फीस संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। आदेश में संस्थानों को 15 जून तक का समय दिया गया है।
पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। ऐसे में निजी पॉलीटेक्निकों को संस्थान में मौजूद संसाधन और पाठ्यक्रम की फीस की जानकारी संस्थान के पोर्टल पर देनी होगी। निदेशक प्राविधिक शिक्षा ने इसका आदेश जारी किया है।
यदि
किसी संस्थान ने फीस और संसाधनों का विवरण पोर्टल पर दर्ज नहीं किया है तो
उस पर कार्रवाई की जाएगी। संस्थानों को 15 जून तक का समय दिया गया है।
निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि राजकीय, अनुदानित या निजी
संस्थानों को प्रवेश एवं फीस नियमन समिति की ओर से निर्धारित शुल्क की
सूचना संस्थान के पोर्टल पर ही देने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि कई
संस्थान अभी भी करीब 15 साल पुरानी फीस अपने पोर्टल पर अपलोड किए हैं।
उन्हें चेतावनी दी गई है। ऐसे में अब संस्थान जानकारी नहीं देंगे तो उनके
खिलाफ सख्ती की जाएगी।
अधिक फीस वसूली की शिकायतें न के बराबर
अन्य सुविधाओं के नाम पर होती वसूली। निदेशक के मुताबिक राजकीय और अनुदानित
संस्थानों में अधिक फीस वसूली की शिकायतें न के बराबर होती हैं। जबकि अब
तक मिली शिकायतों के अनुसार कई संस्थान फीस नियमन समिति की ओर से तय फीस से
ज्यादा धन छात्रों से वसूलते हैं। वह छात्रों को रसीद तो तय फीस की ही
देते हैं लेकिन अन्य सुविधाओं के नाम पर मोटी रकम वसूल कर लेते हैं।
Post a Comment