MNNIT : भर्ती के विज्ञापन की लगी हैट्रिक, इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए मांगे आवेदन

 

MNNIT : भर्ती के विज्ञापन की लगी हैट्रिक, इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए मांगे आवेदन

 

 Assistant Professor Recruitment 2022: एनआईटी में प्रोफेसर बनने का मौका,  देखें वैंकेसी, योग्यता, आवेदन, चयन समेत सब कुछ - assistant professor  recruitment 2022 mnnit invited application for ...

देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान में शुमार मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शिक्षकों की कमी है। शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की कवायद वर्ष 2019 से शुरू है। अब तक शिक्षक भर्ती के लिए तीन बार विज्ञापन जारी हो चुका है। इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।

इससे पहले सितंबर 2019 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिया गया था। कोविड-19 के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। संस्थान ने दोबारा वर्ष 2021 के आरंभ में असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर 20 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिया। कोरोना के चलते फिर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 जून 2021 की गई। अब असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए 24 मई से आवेदन की प्रक्रिया तीसरी बार शुरू हुई है।

नॉन टीचिंग के 13 पदों के लिए आवेदन : एमएनएनआईटी में शिक्षक भर्ती के साथ ही नॉन टीचिंग के 13 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 13 मई से आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून तय की गई है। इसमें उप कुलसचिव के दो, पुस्तकालय अध्यक्ष के एक, उप पुस्तकालय अध्यक्ष के एक, प्रधान वैज्ञानिक के एक, वरिष्ठ वैज्ञानिक के एक, तकनीकी अधिकारी के दो, अधीक्षण अभियंता के एक, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता के एक, चिकित्सा अधिकारी और सहायक निदेशक के एक-एक पद हैं। 

 

असिस्टेंट प्रोफेसर के लेवल-11 में 47 पद
शिक्षक भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल-11 एवं 12 के तहत नियुक्ति होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल-11 में कुल 47 पद है। इसमें सामान्य वर्ग के 19, ईडब्ल्यूएस के पांच, ओबीसी के 12, एससी के सात, एसटी के चार, पीडब्ल्यूडी के दो पद हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल-12 में कुल 68 पद हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 22, ईडब्ल्यूएस के 11, ओबीसी के 18, एससी के 11, एसटी के छह, पीडब्ल्यूडी के चार पद हैं। यानी दोनों को मिलाकर असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 113 पद हैं।

पहले के आवेदकों के वापस होंगे शुल्क
एमएनएनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों पर विज्ञापन जारी कर 20 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिया। फिर तिथि बढ़ाकर 25 जून 2021 कर आवेदन लिए गए थे। इन 113 पदों के सापेक्ष 5000 आवेदन आए थे। रजिस्ट्रार डॉ. सर्वेश तिवारी ने बताया कि पहले आवेदन करने वालों के शुल्क ऑनलाइन वापस कर दिए जाएंगे। 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post