SSC MTS , Havaldar Bharti 2022 : एसएससी ने एमटीएस हवलदार भर्ती को लेकर जारी किया अहम नोटिस

 

SSC MTS , Havaldar Bharti 2022 : एसएससी ने एमटीएस हवलदार भर्ती को लेकर जारी किया अहम नोटिस

 

SSC MTS , Havaldar Bharti 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआइसी एवं सीबीएन) भर्ती को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कितनी दिव्यांगता पर शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (
वाकिंग और साइक्लिंग) से छूट मिलेगी। यह छूट सरकारी मेडिकल ऑफिसर से प्राप्त सर्टिफिकेट के आधार पर ही दी जाएगी। सर्टिफिकेट में स्पष्ट होना चाहिए कि अभ्यर्थी साइक्लिंग या चलने में असमर्थ है। इस भर्ती के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें एमटीएस की कुल 3698 वैकेंसी हैं।  

 SSC MTS & Havaldar Exam 2022: एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती को लेकर जरूरी  सूचना, यहां देखें महत्वपूर्ण जानकारी - ssc mts havaldar exam 2022 link for  application correction activated ...

 

इस भर्ती के पेपर 1 का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया जाएगा। एसएससी ने कहा है कि परीक्षा तारीखें प्रस्तावित हैं और कोविड-19 महामारी की तत्कालीन परिस्थितियों के चलते इनमें बदलाव संभव है। पेपर- II परीक्षा की तिथियां बाद में बताई जाएंगी

यहां देखें किस दिव्यांग अभ्यर्थी को पीएसटी/पीईटी मिलेगी कितनी छूट

 

 चयन व एग्जाम पैटर्न
एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post